उत्तराखण्डउधमसिंह नगरएक्सीडेंट

उत्तराखंडः कार और ट्रॉली की भीषण टक्कर, महिला की गई जान

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे हादसों के बीच एक और दर्दनाक दुर्घटना कुमाऊं मंडल से सामने आई है। ऊधमसिंह नगर जिले के किच्छा में शनिवार तड़के गलत दिशा से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एक कार को जोरदार टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें -  झटकों के बाद एक्शन मोड में उत्तराखंड: वर्चुअल दुनिया में रियल रेस्क्यू

हादसे में नेपाल मूल की एक महिला की मौत हो गई, जबकि कार चालक समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार घटना सुबह करीब साढ़े चार बजे की है। दिल्ली से नेपाल जा रहे चार लोग कार में सवार थे। किच्छा के पास सितारगंज रोड पर अचानक गलत दिशा से आती ट्रैक्टर-ट्रॉली उनकी कार से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि नेपाल निवासी 40 वर्षीय जयंती देवी की मौके पर ही मौत हो गई। तीन अन्य घायल यात्रियों का अस्पताल में इलाज जारी है।

यह भी पढ़ें -  शांत वादियों में गूंजे दंगों की यादें, अब सुधार की उम्मीदः अब नए एसएसपी के हाथों नैनीताल की कमान

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group