उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

उत्तराखंड- वायरल कर दी युवती की अश्लील तस्वीरें, मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में शर्मनाक घटना सामने आई है। पौड़ी जिले के थाना क्षेत्र पैठाणी में एक युवती की अश्लील तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। आरोपी, जो क्षेत्र में नाई का काम करता है और विशेष समुदाय से है, ने युवती की तस्वीर सोशल मीडिया पर प्रसारित की, जिससे उसका निजी जीवन संकट में पड़ गया।

यह भी पढ़ें -  बिजली गिरने और भारी बारिश का खतरा मंडराया, उत्तराखंड में इस दिन तक अलर्ट

यह मामला उस समय सामने आया जब युवती के जीजा ने पुलिस को तहरीर दी और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपित युवक के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया।

यह भी पढ़ें -  भूस्खलन-बाढ़ से तबाही, उत्तराखंड ने मांगा 5702 करोड़ का आर्थिक पैकेज

थानाध्यक्ष पैठाणी, सुनील रावत ने बताया कि पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है, हालांकि वह अभी तक फरार है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, और युवती को न्याय दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
Join WhatsApp Group