उत्तराखण्डदेहरादूनमौसम

उत्तराखंडः देहरादून, नैनीताल समेत इन जिलों में होगी बारिश

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में इन दिनों मौसम में अचानक बदलाव देखा जा रहा है। पहले जहां प्रचंड ठंड और बर्फबारी का दौर था, अब कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई है। पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है, जबकि मैदानी इलाकों में गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

बुधवार को देहरादून में धूप खिली रही, जिससे राजधानी का अधिकतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने देहरादून, नैनीताल, टिहरी गढ़वाल, उधम सिंह नगर और हरिद्वार में आकाशीय बिजली और बारिश का अलर्ट जारी किया था। इसके बाद गुरुवार को भी बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः गर्भवती महिला से दुष्कर्म, आरोपी की तलाश जारी

मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को उत्तराखंड के कई इलाकों में बारिश हो सकती है। देहरादून, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर और हरिद्वार में बारिश होने की संभावना है। साथ ही, कुछ इलाकों में गरज के साथ आकाशीय बिजली भी चमक सकती है, जिसके चलते विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें -  राजकीय स्कूलों में गुणवत्ता शिक्षा के लिए कदम, अपर निदेशक ने बच्चों से की संवाद

राजधानी देहरादून में अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहने का अनुमान है। वहीं, हरिद्वार में अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास रहने की संभावना जताई जा रही है।

मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में यह बदलाव हो रहा है। बारिश के बाद तापमान में गिरावट आ सकती है, जिससे ठंड बढ़ने और ठिठुरन का अनुभव हो सकता है। उत्तराखंड के लोगों को अगले कुछ दिनों तक ठंड और बारिश का सामना करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें -  भू-धंसाव की बढ़ती रफ्तार से क्षेत्र में बढ़ा खतरा, राहत और मुआवजे का आश्वासन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group