उत्तराखण्डदेहरादूनमौसम

उत्तराखंडः देहरादून, नैनीताल समेत इन जिलों में होगी बारिश

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में इन दिनों मौसम में अचानक बदलाव देखा जा रहा है। पहले जहां प्रचंड ठंड और बर्फबारी का दौर था, अब कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई है। पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है, जबकि मैदानी इलाकों में गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

बुधवार को देहरादून में धूप खिली रही, जिससे राजधानी का अधिकतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने देहरादून, नैनीताल, टिहरी गढ़वाल, उधम सिंह नगर और हरिद्वार में आकाशीय बिजली और बारिश का अलर्ट जारी किया था। इसके बाद गुरुवार को भी बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें -  किशोर ने फांसी के फंदे में झूलकर लगाया मौत को गले, मचा कोहराम

मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को उत्तराखंड के कई इलाकों में बारिश हो सकती है। देहरादून, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर और हरिद्वार में बारिश होने की संभावना है। साथ ही, कुछ इलाकों में गरज के साथ आकाशीय बिजली भी चमक सकती है, जिसके चलते विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें -  38वें राष्ट्रीय खेलों में ट्रायथलॉन में महाराष्ट्र ने 6 पदक जीतकर शीर्ष स्थान पर किया कब्जा

राजधानी देहरादून में अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहने का अनुमान है। वहीं, हरिद्वार में अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास रहने की संभावना जताई जा रही है।

मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में यह बदलाव हो रहा है। बारिश के बाद तापमान में गिरावट आ सकती है, जिससे ठंड बढ़ने और ठिठुरन का अनुभव हो सकता है। उत्तराखंड के लोगों को अगले कुछ दिनों तक ठंड और बारिश का सामना करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें -  जिलाधिकारी के सामने रखा बंद पड़े देवीपुरा सौड मोटर मार्ग का मुद्दा

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group