उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

उत्तराखंडः प्लास्टिक के कट्टे में बंद मिली युवती की लाश, फैली सनसनी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। राजधानी दून के बसंत विहार क्षेत्र से सोमवार सुबह चाय बागान इलाके में प्लास्टिक के कट्टे में बंद एक युवती का शव पाया गया। इस घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तहकीकात शुरू कर दी।

बताया जा रहा है कि श्यामपुर के आदर्श विहार इलाके के पास सुबह कुछ लोगों को प्लास्टिक का कट्टा पड़ा दिखाई दिया। उन्हें शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कट्टा खोलने पर अंदर से युवती का शव बरामद किया।

यह भी पढ़ें -  भोले-भाले ग्रामीणों के नाम पर चल रहा था सिम कारोबार, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, शव पर किसी भी प्रकार के स्पष्ट चोट के निशान नहीं मिले, लेकिन युवती के मुंह से खून निकल रहा था और हाथ-पांव पर खरोंच के निशान थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में हादसाः मैक्स वाहन तड़ाग ताल में गिरा, लोग बच निकले!

पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी जांच रही है ताकि पता लगाया जा सके कि युवती की लाश यहां किसने फेंकी। अभी तक युवती की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस लगातार शिनाख्त के प्रयास कर रही है।

एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने कहा कि जांच जारी है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी घटना से संबंधित कोई जानकारी देने का आग्रह किया है।

यह भी पढ़ें -  आपदा के बीच मुख्यमंत्री का संघर्ष: उत्तराखंड में बचाव कार्य युद्धस्तर पर
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group