उत्तराखंडः एसएसपी ने कई निरीक्षक और दरोगाओं के बदले कार्य क्षेत्र

उत्तराखंड में कानून व्यवस्था में आमूल चूल परिवर्तन के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) देहरादून ने जनहित और रिक्तियों के आधार पर निरीक्षकों और उप निरीक्षकों के स्थानांतरण के आदेश जारी किए हैं।
आदेश के अनुसार, निम्नलिखित पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से उनके नए पदों पर नियुक्त किया गया है:
निरीक्षक राजेन्द्र सिंह खोलिया को प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली ऋषिकेश से प्रभारी चुनाव सैल, पुलिस कार्यालय
निरीक्षक प्रदीप कुमार राणा को प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली पटेलनगर से प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली ऋषिकेश
निरीक्षक हरिओम राज चौहान को प्रभारी चुनाव सैल, पुलिस कार्यालय से प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली पटेलनगर
उप निरीक्षक पी.डी. भट्ट को थानाध्यक्ष, राजपुर से थानाध्यक्ष, सेलाकुई
उप निरीक्षक शेंकी कुमार को थानाध्यक्ष, सेलाकुई से थानाध्यक्ष, राजपुर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे तुरंत अपने नए पदों पर नियुक्ति के लिए रवाना हों और अनुपालन की पुष्टि करें।
