उत्तराखण्डउधमसिंह नगरतबादला
उत्तराखंडः इस जिले में एसएसपी ने कई दरोगा किए इधर से उधर
पुलिस व्यवस्था बेहतर बनाने और जिले की कानून व्यवस्था चुस्त दुरूस्त रखने के उद्देश्य से ऊधमसिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक ने कई दरोगाओं को इधर से उधर किया है।
एसएसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी ने स्थानांतरित दरोगाओं में थानाध्यक्ष और एसएसआई शामिल हैं। इन्हें जल्द नवीन तैनाती वाले स्थानों में कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।
स्थानांतरण आदेश के अनुसार एसआई देवेंद्र गौरव को थानाध्यक्ष नानकमत्ता से थानाध्यक्ष झनकईया, एसआई उमेश कुमार को एसएसआई कोतवाली किच्छा से एसओ नानकमत्ता, एसआई सतीश शर्मा को एसएसआई काशीपुर से एसएसआई किच्छा और एसआई अनिल जोशी को थानाध्यक्ष झनकईया से स्थानांतरित कर एसएसआई कोतवाली काशीपुर की जिम्मेदारी सौंपी है।
What’s your Reaction?
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1