उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

उत्तराखंडः हाथ में चाकू लिए नाबालिग भीड़ से निकला, घर में घुसकर फैलाई अफरातफरी!

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड की राजधानी दून के बाजार चौकी इलाके में सोशल मीडिया पर पैगंबर मोहम्मद के लिए आपत्तिजनक कमेंट के खिलाफ सोमवार रात सैकड़ों लोगों ने जमकर हंगामा किया। प्रदर्शन के दौरान नारेबाजी और तनाव बढ़ गया।

भीड़ से अलग एक नाबालिग युवक पास के एक घर में घुस गया और धार्मिक नारे लगाते हुए वहां मौजूद व्यक्ति पर हमला करने की कोशिश की। युवक के हाथ में धारदार हथियार था। मौके पर मौजूद दो पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह भाग निकला। इस संघर्ष में एक पुलिसकर्मी की हथेली में चोट आई। पुलिस ने नाबालिग के साथी को पकड़कर पूछताछ शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -  उत्तरकाशी में बादल फटा: घर मलबे में दबे, वाहनों के बहने की खबर

भीड़ इतनी बढ़ गई कि पुलिस को स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। करीब डेढ़ घंटे तक सड़क पर प्रदर्शन जारी रहा, जिसमें आसपास के मुस्लिम बहुल इलाकों से भी युवा और नाबालिग शामिल हुए। वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः फिल्मी परिवार की IPS बहू का पुलिस से विदा, इस्तीफे पर लगी सरकारी मुहर

अब इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात है। पुलिस ने आसपास के थानों से भी सहायता मांगी है। देर रात तक पुलिस वाहन सायरन बजाकर लोगों को सड़क पर अनावश्यक भीड़ न लगाने की चेतावनी देते रहे।स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है, लेकिन पुलिस सतर्क बनी हुई है और आगे की कार्रवाई जारी है।

यह भी पढ़ें -  शिक्षा के सितारे: 13 शिक्षकों को मिलेगा उत्तराखंड का सर्वोच्च सम्मान
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group