उत्तराखण्डचुनावनैनीताल

उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव: बीजेपी की बढ़त, निर्दलीय और कांग्रेस में जोरदार संघर्ष

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव की मतगणना अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है, और रूझान नतीजों में तब्दील होने लगे हैं। प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपनी धाक जमाई है, जबकि कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी भी संघर्ष में बने हुए हैं।

नगर पालिका अध्यक्ष पदों की बात करें तो, 46 सीटों में से बीजेपी 5 सीटों पर आगे चल रही है और एक सीट पर जीत प्राप्त कर चुकी है। कांग्रेस 3 सीटों पर और निर्दलीय प्रत्याशी 2 सीटों पर आगे हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष पदों पर भी बीजेपी की पकड़ मजबूत नजर आ रही है, जहां 43 सीटों में से बीजेपी तीन सीटों पर आगे है और दो पर जीत दर्ज कर चुकी है। इस बार कांग्रेस को नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर कोई सफलता नहीं मिली है, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी दो सीटों पर आगे हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः यहां युवक की हत्या से दहशत, जांच में जुटी पुलिस

कुछ दिलचस्प जीतों ने इस चुनाव को और भी रोमांचक बना दिया। गुप्तकाशी नगर पंचायत की पहली अध्यक्ष बनीं बीजेपी की विश्वेशरी देवी, वहीं ऊखीमठ नगर पंचायत में निर्दलीय प्रत्याशी कुब्जा धर्म्वाण ने जीत हासिल की। तिलवाड़ा नगर पंचायत में बीजेपी की विनीता देवी ने महज नौ वोटों के अंतर से जीत हासिल की, जो इस चुनाव की सबसे कड़ी टक्कर में से एक रही। हल्द्वानी नगर निगम में मेयर पद पर मुकाबला अब भी रोचक है, और पार्षद पदों पर बीजेपी और निर्दलीय प्रत्याशियों के बीच कड़ी जंग जारी है।

नगर निगम सभासद पदों पर बीजेपी ने 29 सीटों पर बढ़त बनाई है और 7 सीटों पर जीत दर्ज की है। कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी भी कुछ सीटों पर आगे चल रहे हैं, लेकिन बीजेपी का दबदबा नजर आ रहा है। नगर पालिका परिषद की 444 सीटों में बीजेपी 21 सीटों पर आगे है और 9 सीटों पर जीत प्राप्त की है, जबकि निर्दलीय 44 सीटों पर आगे हैं और 18 सीटों पर जीत दर्ज की है। कांग्रेस ने एक सीट पर जीत हासिल की है। नगर पंचायत सदस्य पदों पर काउंटिंग जारी है, जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी 20 सीटों पर आगे हैं और 22 सीटों पर जीत हासिल की है। बीजेपी ने 28 सीटों पर बढ़त बनाई है और 8 सीटों पर जीत प्राप्त की है, जबकि कांग्रेस ने 8 सीटों पर बढ़त बनाई है और एक सीट पर जीत हासिल की है।

यह भी पढ़ें -  शिक्षकों की पुनर्रचना कर अधिक छात्र संख्या वाले विद्यालयों में हो समायोजनः डीएम

विकासनगर में भी दिलचस्प नतीजे सामने आए हैं। हरबर्टपुर वार्ड नंबर 1 से बीजेपी की नेहा सहगल ने जीत दर्ज की, वहीं वार्ड नंबर 4 से निर्दलीय प्रत्याशी लवलेश शर्मा ने 100 वोटों के मामूली अंतर से जीत हासिल की। उन्हें कांग्रेस ने पिछली बार सभासद रहते हुए टिकट नहीं दिया था। वार्ड नंबर 5 से बीजेपी के अंकित जोशी ने 1200 वोटों से शानदार जीत दर्ज की, और वार्ड नंबर 6 से बीजेपी के सुमित चौधरी तथा वार्ड नंबर 7 से श्रुति खेवड़िया ने भी बीजेपी के टिकट पर जीत हासिल की।

यह भी पढ़ें -  शिक्षकों ने छात्राओं से कर डाली छेड़छाड़, डराने-धमकाने का भी आरोप
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group