उत्तराखण्डचुनावदेहरादून

उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव: ‘नो योर कैंडिडेट’ सुविधा से उम्मीदवारों की जानकारी अब डिजिटल

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में डिजिटलाइजेशन की ओर बढ़ते कदम के साथ अब सरकारी कामकाज भी तेजी से ऑनलाइन हो रहे हैं। इसी बदलाव के तहत उत्तराखंड निर्वाचन आयोग ने नगर निकाय चुनाव में ‘नो योर कैंडिडेट’ की सुविधा शुरू की है, जिससे अब मतदाता घर बैठे ही चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

पहले यह सुविधा केवल लोकसभा और विधानसभा चुनावों तक सीमित थी, लेकिन अब राज्य निर्वाचन आयोग ने इसे नगर निकाय चुनाव में भी लागू किया है। इस पहल के तहत, मतदाता जिलेवार हर निकाय के मेयर, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष, पार्षद और सभासद के उम्मीदवारों की जानकारी देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें -  जंगल सफारी में रोमांचित हुए सीएम धामी, 1000 पौधे लगाए ‘एक पेड़ माँ के नाम’

इसके साथ ही, उम्मीदवारों की आपराधिक पृष्ठभूमि की जानकारी भी पहली बार शपथ पत्र के माध्यम से प्राप्त की गई है, जिसे अब निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। इस डिजिटल सुविधा के माध्यम से, मतदाता अब मैन्युअल रूप से जानकारी प्राप्त करने के बजाय ऑनलाइन तरीके से उम्मीदवारों के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं, जिससे चुनावी प्रक्रिया और अधिक पारदर्शी बन गई है।

यह भी पढ़ें -  आउटसोर्स प्रयोगशाला कर्मचारियों के नियमितीकरण पर हाईकोर्ट का सख्त निर्देश

मतदाता इस नई सुविधा का लाभ उठाने के लिए उत्तराखंड निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://sec.uk.gov.in/ पर जाकर “Know Your Candidate ULB 2024” पर क्लिक करके उम्मीदवारों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें -  जिला पंचायत से लेकर बीडीसी तक भाजपा प्रवासी कार्यकर्ता संभालेंगे चुनावी मोर्चा
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group