इस दिन से होगा उत्तराखंड विधान सभा का मानसून सत्र, आदेश जारी
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र मंगलवार 5 सितंबर से दिन में 11:00 बजे से प्रारंभ होगा। विधानसभा उत्तराखंड संयुक्त सचिव चंद्र मोहन गोस्वामी ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।
बुधवार को जारी आदेश में कहा कि राज्यपाल ने पंचम विधानसभा को उसके वर्ष 2023 के द्वितीय सत्र के लिए मंगलवार 5 सितंबर को विधानसभा सत्र आयोजित करने की अनुमति प्रदान की है। जिसको लेकर सचिवालय ने की तैयारियां प्रारंभ कर दी है। मानसून सत्र की समय सीमा 5 सितंबर से 8 सितंबर तय की है। इस सत्र के दौरान 6 सितंबर को जन्माष्टमी की छुट्टी होने से विधानसभा में सिर्फ तीन दिन ही कामकाज हो पाएगा।
मानसून सेशन में सरकार सप्लीमेंट्री बजट भी लाने जा रही है। उत्तराखंड विधानसभा का पिछला सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में मार्च में हुआ था। वह विधानसभा का बजट सेशन था. अब पांच सितंबर से सरकार ने मॉनसून सेशन बुलाने की घोषणा की है। यह आठ सितंबर तक चलेगा. यह सत्र राजधानी देहरादून में ही आयोजित किया गया है।