उत्तराखण्डतबादलादेहरादून

उत्तराखंडः  आईपीएस अधिकारियों के हुए तबादले

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड शासन स्तर से बड़ी खबर सामने आ रही है। शासन ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के दो अधिकारियों के कार्यभार में बड़ा बदलाव किया है, जिसमें इंटेलिजेंस शाखा को और मजबूत करने का उद्देश्य है। इस बदलाव के तहत आईपीएस अधिकारी करण सिंह नगन्याल को इंटेलिजेंस शाखा में अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसे लेकर पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के इन अधिकारियों को पदोन्नति की सौगात

गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, आईपीएस अधिकारी कृष्ण कुमार वीके को पुलिस महानिरीक्षक (सीआईडी) का कार्यभार सौंपा गया है, जबकि उन्हें पुलिस महानिरीक्षक (अभिसूचना) का पद वापस ले लिया गया है।

इसी बीच, आईपीएस अधिकारी करण सिंह नगन्याल को पुलिस महानिरीक्षक (सुरक्षा) के साथ-साथ अब पुलिस महानिरीक्षक (अभिसूचना) की जिम्मेदारी भी दी गई है। यह बदलाव पहले से ही अनुमानित था, क्योंकि नगन्याल ने पहले आईजी गढ़वाल के रूप में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई थी और अब उन्हें इंटेलिजेंस शाखा में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें -  पेंशनर्स और कर्मियों की बल्ले-बल्ले: सीएम धामी ने बढ़ाया महंगाई भत्ता

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर किए गए इस बदलाव के माध्यम से इंटेलिजेंस शाखा को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में कदम उठाए गए हैं।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में जांच आयोग की जनसुनवाई: परीक्षा व्यवस्था की पारदर्शिता पर चर्चा

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group