उत्तर प्रदेशउत्तराखण्डजन-मुद्दे

प्रयागराज महाकुंभ भगदड़ के बाद उत्तराखंड सरकार ने मदद के लिए जारी किया टोल फ्री नंबर 

ख़बर शेयर करें -

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान हुए हादसे के बाद, उत्तराखंड सरकार भी सतर्क हो गई है। भगदड़ के दौरान कई श्रद्धालु घायल हुए हैं और कुछ की मौत की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि किस राज्य के लोग इस हादसे का शिकार हुए हैं। ऐसे में उत्तराखंड सरकार ने इस संकटपूर्ण समय में प्रदेश से प्रयागराज गए श्रद्धालुओं की सहायता के लिए एक टोल फ्री नंबर जारी किया है।

यह भी पढ़ें -  राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ से पहले कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश का सरकार पर हमला

उत्तराखंड सरकार ने तीन टोल फ्री नंबर जारी किए हैं: 1070, 8218867005, 9058441404। इन नंबरों पर कॉल करके लोग किसी भी प्रकार की मदद, जैसे इलाज, जानकारी या अन्य सहायता प्राप्त कर सकते हैं। राज्य सरकार ने यह भी अपील की है कि अधिक भीड़ होने पर श्रद्धालु जहां हैं, वहीं स्नान करें और अपनी जान जोखिम में न डालें।

उत्तराखंड का पवेलियन और त्वरित सहायता

महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में उत्तराखंड का पवेलियन भी स्थापित किया गया है, जहां प्रदेश से आए श्रद्धालुओं को सुविधाएं और जानकारी दी जा रही हैं। भगदड़ के बाद कई श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, इसको ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड सरकार ने प्रयागराज में तैनात अपने अधिकारियों को हरसंभव मदद देने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के इस जिले में बदले कोतवाल-दरोगा

इसके अलावा, गुमशुदा, घायल या मृत श्रद्धालुओं के परिवारों को सहायता प्रदान करने के लिए यह टोल फ्री नंबर जारी किया गया है, ताकि वे उत्तराखंड सरकार से संपर्क कर सकें और मदद प्राप्त कर सकें।

यह भी पढ़ें -  पीजी सीटों की कमी से जूझ रहा उत्तराखंड, डॉक्टर बनने के लिए बढ़ रही मांग
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group