उत्तराखण्डदेहरादूनधर्म-कर्म

उत्तराखंडः 30 अप्रैल को इस समय खोले जाएंगे गंगोत्री धाम के कपाट

ख़बर शेयर करें -

 चैत्र माह प्रतिपदा और हिन्दू नववर्ष के अवसर पर गंगोत्री धाम मंदिर समिति ने गंगोत्री धाम के कपाट खोलने की तिथि और समय निर्धारित कर दिया है। धाम के कपाट आगामी 30 अप्रैल को कपाट अक्षय तृतीया के दिन, शुक्ल पक्ष में सुबह 10:30 बजे विधिविधान के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे।

गंगोत्री धाम मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल ने बताया कि पंचांग गणना के अनुसार कपाट खुलने की तिथि और समय तय किया गया है। इस अवसर पर मां गंगा की विग्रह डोली 29 अप्रैल को शीतकाली प्रवास मुखबा गांव से विधिवत पूजा पाठ के साथ गंगोत्री धाम के लिए रवाना होगी। डोली पैदल 15 किमी की दूरी तय कर भैरों घाटी के भैरव मंदिर पहुंचेगी, जहां रात्रि विश्राम के बाद 30 अप्रैल को सुबह गंगोत्री धाम के लिए रवाना होगी।

यह भी पढ़ें -   शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार से नवाजे जाएंगे 16 शिक्षक

वहीं, यमुनोत्री धाम के कपाट भी अक्षय तृतीया के दिन ही खुलेंगे। यमुनोत्री मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष प्रदीप उनियाल ने बताया कि यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने का समय 3 अप्रैल को यमुना जयंती के अवसर पर निर्धारित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  ओवरलोड ट्रक पलटा, कई वाहन दबे, चालक फरार
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group