उत्तराखण्डएक्सीडेंटरामनगर

उत्तराखंड- घर के आंगन में महिला पर झपटा बाघ, हुई मौत

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में मानव-वन्यजीव संघर्ष के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। रामनगर के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के कालागढ़ क्षेत्र में घर के आंगन में बर्तन धो रही महिला पर बाघ झपट गया। परिजनों के शोर मचाने पर वह महिला को छोड़कर जंगल की तरफ भाग निकला। इस घटना में महिला की मौत हो गई। 

जानकारी के मुताबिक, बीती देर रात कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत पड़ने वाले कालागढ़ क्षेत्र में टीना पत्नी नितिन (उम्र 22 वर्ष) अपने घर के आंगन में बर्तन धो रही थी। तभी एक बाघ दीवार फांदकर अंदर आया और टीना पर हमला कर दिया। 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- पूरा होने वाला है पंचायतों का कार्यकाल, नहीं हुआ परिसीमन

टीना की चीख पुकार सुनकर उसके पति नितिन और आस पास के लोगों ने शोर मचाया। जिस पर बाघ टीना को छोड़ जंगल की ओर भाग गया। वहीं, बाघ के हमले में टीना बुरी तरह से घायल हो गई।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में धनतेरस और दीपावली के लिए डायवर्जन प्लान जारी, पढें पूरी खबर

 ऐसे में परिवार के सदस्य आनन-फानन में टीना को उपचार के लिए नजदीकी  स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां डॉक्टरों ने टीना को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि उसने अस्पताल पहुंचाने से पहले ही दम तोड़ दिया। वहीं, टीना की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। उधर, पुलिस ने टीना के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें -  मधुमक्खियों के हमले में सेवानिवृत्त फौजी की मौत, कई घायल
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group