उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

उत्तराखंडः खाई में गिरकर अधेड़ की मौत, शव बरामद

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक और सनसनीखेज घटना सामने आई है। रुद्रप्रयाग जनपद के सिरोबगड़ के पास एक व्यक्ति खाई में गिरने से मौत का शिकार हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर एसडीआरएफ की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को खाई से बाहर निकाला और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। मृतक की पहचान चंद्रशेखर भट्ट (55 वर्ष), पुत्र स्व. धरानंद, निवासी भटवारी, अगस्त्यमुनि, जिला रुद्रप्रयाग के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें -  ट्रॉली से पार करते समय टोंस नदी में बह गई किशोरी, तलाश जारी

रविवार को जिला नियंत्रण कक्ष रुद्रप्रयाग से एसडीआरएफ को सूचना प्राप्त हुई कि सिरोबगड़ के पास नदी में एक शव दिखाई दे रहा है, जिसे निकालने के लिए एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम उप निरीक्षक आशीष डिमरी के नेतृत्व में रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल पंचायत चुनाव में हड़कंप: कांग्रेस ने लगाए अपहरण के आरोप, हाईकोर्ट सख्त

मृतक व्यक्ति सिरोबगड़ के पास अनियंत्रित होकर सड़क से खाई में गिर गया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। एसडीआरएफ टीम ने जिला पुलिस और जल पुलिस के साथ मिलकर शव को खाई से बाहर निकाला और मुख्य मार्ग तक लाया। शव को आवश्यक कार्रवाई के लिए जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

यह भी पढ़ें -  बिजली गिरने और भारी बारिश का खतरा मंडराया, उत्तराखंड में इस दिन तक अलर्ट
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group