उत्तराखंडः मासूम की बेरहमी से हत्या, टनल में मिला शव

उत्तराखंड में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। हरिद्वार शहर कोतवाली क्षेत्र के रोड़ीबेलवाला इलाके से लापता हुई चार साल की बच्ची की हत्या कर दी गई। बच्ची बीते 13 मई से लापता थी और शुक्रवार सुबह उसका शव मनसा देवी मंदिर के पास स्थित टनल के एक कोने में बरामद हुआ।
बच्ची की तलाश में लगे उसके पिता ने खुद टनल के पास उसका शव बरामद किया, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। बच्ची की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।
प्रारंभिक जांच में बच्ची की गला घोंटकर हत्या किए जाने की आशंका जताई गई है। साथ ही पुलिस बच्ची के साथ किसी प्रकार की हैवानियत की संभावना से भी इनकार नहीं कर रही है। इस संबंध में सटीक जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आ सकेगी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने मामले की त्वरित जांच के आदेश दिए हैं। वहीं, सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने बताया कि एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर ली गई है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि इस जघन्य अपराध में शामिल किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही उन्हें कानून के कटघरे में लाया जाएगा।
घटना के बाद पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों ने बच्ची को न्याय दिलाने की मांग करते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
