उत्तराखण्डचुनावदेहरादून

उत्तराखंड सहकारी समिति चुनाव: मतदान जारी, मतदाताओं में दिख रहा उत्साह

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में सोमवार को बहुउद्देशीय प्रारंभिक ऋण सहकारी समितियों में प्रबंध कमेटी के सदस्य चुनाव हो रहे हैं। कुल 439 वार्डों में 1,039 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जबकि 6,929 में से 5,891 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। मतदान सुबह 10 बजे शुरू हो चुका है और शाम 5 बजे तक जारी रहेगा। मतदान के बाद परिणाम भी उसी दिन घोषित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानीः लापरवाही पर एसएसपी सख्त, अब ये दरोगा सस्पेंड

हालांकि, हरिद्वार जिले में बंजारेवाला, तेज्जुपुर, चुडियाला, पनियाला, मेहवड खुर्द और लहबोली समितियों के चुनाव पर जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने रोक लगा दी है। डीएम ने आदेश जारी कर कहा कि इन समितियों के चुनाव न्यायालय में विचाराधीन वाद के अंतिम आदेशों तक स्थगित किए गए हैं।

यह भी पढ़ें -  38वें राष्ट्रीय खेलों में ट्रायथलॉन में महाराष्ट्र ने 6 पदक जीतकर शीर्ष स्थान पर किया कब्जा

राज्य में कुल 671 सहकारी समितियां हैं, जिनमें प्रबंध कमेटी के सदस्य सोमवार को चुनावी प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। मंगलवार को प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव होंगे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group