उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

उत्तराखंड: कंपनी मालिक ने गिरवी रखी फैक्टरी धोखाधड़ी से बेची, केस दर्ज

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।  हरिद्वार जिले के सिडकुल थाना क्षेत्र में स्थित एक कंपनी के मालिक पर आरोप है कि उसने अपनी फैक्टरी को धोखाधड़ी से नोएडा के एक दंपती को बेच दिया। आरोप है कि कंपनी मालिक ने फैक्टरी को बैंक में गिरवी रखकर, झूठे दस्तावेजों के आधार पर 2.90 करोड़ रुपये हड़प लिए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी समेत अन्य प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, नोएडा निवासी धवल खन्ना ने एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल को शिकायत दी। इसमें उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी साक्षी खन्ना और रिश्तेदार प्राची खन्ना ने सिडकुल स्थित कम्पीटेंट पैकेजिंग इंडस्ट्रीज के मालिक गुलशन कुमार चंडौक, उनके बेटे वरुण चंडौक और कविता चंडौक से औद्योगिक इकाई का लीज राइट ट्रांसफर-सेल डीड किया था। सौदा 2.90 करोड़ रुपये में तय हुआ था, जिसमें से 85 लाख रुपये नकद दिए गए, जबकि 2.5 करोड़ रुपये बैंक खातों में ट्रांसफर किए गए।

यह भी पढ़ें -  मामूली बात पर बारातियों के दो गुटों में विवाद, एक की मौत

शिकायत में कहा गया है कि 27 जून 2023 और 10 जुलाई 2023 को इकरारनामा हुआ और यह बताया गया था कि संपत्ति बैंक में गिरवी नहीं रखी गई है। अगस्त 2023 तक रजिस्ट्री-सेल डीड होने का वादा किया गया था, लेकिन पूरे भुगतान के बावजूद रजिस्ट्री-सेल डीड नहीं की गई। जांच करने पर पता चला कि संपत्ति को बैंक में गिरवी रखा गया था, जिस कारण रजिस्ट्री-सेल डीड नहीं हो सकती थी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड भाजपा जिलाध्यक्षों की नई सूची जारी,  इन जिलों में बदलाव

इसके अलावा, आरोप है कि जुलाई 2024 में चंडौक परिवार ने मीटिंग के बहाने धवल खन्ना और उनकी पत्नी को बुलाया और दो अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिलकर जान से मारने की धमकी दी। थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में वार्षिक स्थानान्तरण को लेकर जारी हुए ये निर्देश
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group