उत्तराखण्डएक्सीडेंटरामनगर

उत्तराखंडः कॉर्बेट रिजर्व में बाघिन का शव बरामद

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के रामनगर में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेंज में रविवार सुबह वन कर्मियों को एक बाघिन का शव मिला। शव पर चोट के निशान थे, और सिर से काफी खून बह रहा था। प्रारंभिक जांच के अनुसार, बाघिन की मौत हाथियों के झुंड के हमले से होने की आशंका जताई जा रही है।

मौके पर हाथियों के झुंड के निशान भी पाए गए हैं, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बाघिन को हाथियों के झुंड ने मारा होगा।

यह भी पढ़ें -  शिक्षा के सितारे: 13 शिक्षकों को मिलेगा उत्तराखंड का सर्वोच्च सम्मान

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक, डॉ. साकेत बडोला ने जानकारी दी कि बाघिन के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है, और मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। इस घटना से कॉर्बेट प्रशासन में हड़कंप मच गया है, और वन कर्मियों की एक टीम मौके पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें -  मूसलधार बारिश से तबाही के आसार, उत्तराखंड के 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

अभी तक की जांच के अनुसार, यह घटना हाथियों और बाघों के बीच संघर्ष की गंभीर स्थिति की ओर इशारा करती है, जो जंगलों में इंसानों और वन्य जीवों के बीच बढ़ते संघर्ष को दर्शाती है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में मौसम का अलर्ट: 8 जिलों में भारी बारिश, खतरे की घंटी बजी

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group