उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

उत्तराखंडः एक साल बाद चौराबाड़ी ग्लेशियर में मिला गुमशुदा युवक का कंकाल

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां केदारनाथ धाम के पीछे स्थित चौराबाड़ी ग्लेशियर क्षेत्र में एक नरकंकाल मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय युवकों द्वारा पत्थरों के बीच देखे गए इस कंकाल के पास एक बैग मिला, जिसमें एक मोबाइल फोन और पहचान पत्र (आईडी) मौजूद थे। बरामद आईडी के आधार पर मृतक की पहचान तेलंगाना राज्य के एक युवक नोमुला रोश्वन्थ (पुत्र श्री नोमुला गणेश) निवासी राजेश्वरोपेट गांव, इब्राहिमपट्टनम मंडल, जिला जगतियाल के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि केदारनाथ धाम में व्यवसाय कर रहे कुछ स्थानीय युवक अपने खाली समय में घूमने के लिए चौराबाड़ी ग्लेशियर क्षेत्र की ओर गए थे, जहां उन्होंने पत्थरों के बीच मानव कंकाल देखा। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही केदारनाथ पुलिस चौकी से पुलिस बल और यात्रा प्रबंधन फोर्स (वाईएमएफ) मौके पर पहुंची। कंकाल के पास मिले बैग में मोबाइल फोन और आईडी मिलने से युवक की पहचान सुनिश्चित हो सकी।

यह भी पढ़ें -  देहरादून से बेंगलुरु के लिए रोजाना सीधी उड़ान, मुख्यमंत्री ने किया फ्लैग ऑफ

यात्रा निरीक्षक राजीव चौहान ने बताया कि बरामद आईडी में दिए गए पते के आधार पर तेलंगाना पुलिस और मृतक के परिजनों से संपर्क किया गया। तेलंगाना पुलिस और परिजनों द्वारा पुष्टि की गई कि नोमुला रोश्वन्थ की गुमशुदगी की रिपोर्ट 31 अगस्त 2024 को दर्ज की गई थी। परिजनों ने बताया कि उनका अंतिम बार संपर्क 30 अगस्त 2024 को हुआ था, जब उसने स्वयं को उत्तराखंड में बताया था, हालांकि वह घर से दिल्ली जाने की बात कहकर निकला था।

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी ने मॉरीशस पीएम से की महत्वपूर्ण बातचीत, भारत-मॉरीशस संबंधों को बताया मजबूत

पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर नियमानुसार रुद्रप्रयाग जिला चिकित्सालय भिजवा दिया है। परिजनों और संबंधित राज्य की पुलिस के पहुंचने पर शव को सुपुर्द करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  दर्दनाक हादसाः भीषण सड़क हादसे में दो की मौत, किशोर घायल
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group