उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

उत्तराखंड- कैदियों के जेल से भागने के मामले में निलंबित हुए 6 कार्मिक

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के हरिद्वार में जिला कारागार से दो ‌कैदियों के फरार होने के मामले में प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है। इस मामले में छह कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। 

 हरिद्वार जिला कारागार से दो कैदियों के फरार की घटना ने प्रशासन में हड़कंप मचा दिया। घटना 11 अक्टूबर की शाम को हुई, जब सिद्धदोष बंदी पकज पुत्र मगन लाल और विचाराधीन बंदी रामकुमार पुत्र रक्षाराम ने कारागार से फरार होने में सफल रहे। जेल प्रशासन ने इस पलायन के संबंध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया है।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल जिला बार में न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल का भव्य स्वागत, अधिवक्ताओं ने उठाई समस्याएं

 घटना की गंभीरता को देखते हुए जेल प्रशासन ने छह कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है, जिनमें प्रभारी अधीक्षक से लेकर गेटकीपर तक शामिल हैं।  निलंबित किए गए कर्मचारियों में प्यारे लाल आर्य, कुवंर पाल सिंह, प्रेमशंकर यादव, विजय पाल सिंह, ओमपाल सिंह और नीलेश कुमार शामिल हैं। उप महानिरीक्षक कारागार को घटना की विस्तृत जांच करने का निर्देश दिया गया है। जांच के दौरान यदि कोई और तथ्य सामने आते हैं, तो उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी- एसएसपी ने दिपावली पर्व पर निलंबित पुलिस क‌र्मियों को दिया बहाली का तोहफा
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group