उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

अज्ञात वाहन ने बाइक सवार आईआईटी के दो छात्रों को रौंदा, मौत

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। पिरान कलियर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह बाइक सवार आईआईटी रुड़की के दो छात्रों को एक वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक कलियर थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह कांवड़ पटरी उत्तराटेक कॉलेज के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार आईआईटी के दो छात्रों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया।

यह भी पढ़ें -  कैबिनेट बैठक में धामी सरकार के बड़े फैसले

थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि बाइक सवार युवकों की पहचान शशि गौरव पुत्र शशि भूषण सिन्हा निवासी ग्राम धनामा थाना परवलपुर जिला नालंदा बिहार और कमलेश मीणा पुत्र बाबू लाल मीणा निवासी नीम का थाना राजस्थान के रूप हुई है। दोनों मृतक आईआईटी रुड़की के छात्र हैं। मृतकों के शव का पंचनामा भारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -  राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ से पहले कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश का सरकार पर हमला
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24