उत्तराखण्डएक्सीडेंटहल्द्वानी

बाजार से लौट रहे अधेड़ को अनियंत्रित स्कूटी ने मारी टक्कर, मौत

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। अनियंत्रित स्कूटी ने दूसरी स्कूटी को टक्कर मार दी। जिससे अधेड़ बुरी तरह घायल हो गया। उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। तहरीर पर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार गायत्री नगर, गैस गोदाम रोड निवासी रमेश चन्द्र पांडे बीती 11 अगस्त को स्कूटी संख्या यूके04ची-6684 पर सवार होकर बाजार से घर की तरफ लौट रहे थे। इस बीच विवेक विहार के पास अनियंत्रित गति से आ रही स्कूटी संख्या यूके04एबी-6738 ने उनकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि रमेश पांडे काफी दूर जा छिटके और बुरी तरह घायल हो गए।

यह भी पढ़ें -  पैरोल से फरार हत्या का दोषी हरिद्वार में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

उन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान बीती शाम उनकी मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। इस मामले में मृतक के पुत्र विनीत ने आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में केंद्रीय मंत्री का स्वागत, कृषि और ग्रामीण विकास पर हुई चर्चा
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24