उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी कार, एक गंभीर, दूसरे लापता की तलाश

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। देर रात रूद्रप्रयाग-जवाड़ी मोटर मार्ग में अनियंत्रित कार गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया। जबकि दूसरा लापता बताया जा रहा है। एसडीआरएफ टीम रेस्क्यू में जुटी हुई है।

एसडीआरएफ के अनुसार देर रात  जिला नियंत्रण कक्ष, रुद्रप्रयाग से सूचना मिली कि एक वाहन जवाड़ी मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। जिसमे रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। इस सूचना पर एडिशनल उपनिरीक्षक मुकेश रावत के नेतृत्व में रेस्क्यू उपकरणों के साथ टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। मौके पर देखा गया कि एक वाहन खाई में लगभग 150 मीटर नदी किनारे गिरा हुआ है।

यह भी पढ़ें -  बिना लाइट ई-रिक्शा चालकों पर कुमाऊं आयुक्त की सख्त कार्रवाई

एसडीआरएफ टीम द्वारा रोप के माध्यम से खाई में उतरकर उक्त वाहन तक पहुंच बनाकर वाहन में फंसे घायल व्यक्ति को बाहर निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुँचाया व उचित उपचार हेतु एंबुलेंस द्वारा अस्पताल भिजवाया गया।उक्त घायल व्यक्ति द्वारा बताया गया कि वह श्रीनगर से रुद्रप्रयाग की ओर जा रहा था व अचानक जवाड़ी मार्ग पर वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। घायल व्यक्ति से मालूम हुआ कि वाहन में एक और व्यक्ति सवार था जो अभी लापता है, SDRF टीम द्वारा लापता व्यक्ति की सर्चिंग की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री ने शहीद स्मरण समारोह में की कई घोषणाएं

घायल का विवरण:- रवि राणा उम्र 39 वर्ष

लापता व्यक्ति:-प्रमोद जगवाण, उम्र 35 वर्ष

उपरोक्त दोनों ग्राम सुमाड़ी रुद्रप्रयाग के निवासी है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24