उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी यूटिलिटी, स्कूली बच्चे थे सवार

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तरकाशी तहसील बडकोट क्षेत्र में राजगढी के पास एक यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस वाहन में 15-16 बच्चे सवार थे, जिन्हें लेकर यूटिलिटी स्कूल छोड़ने जा रही थी। वाहन पलटते ही 50 मीटर नीचे खाई में जा गिरा। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तरकाशी के तहसील बडकोट क्षेत्र में राजगढी के पास एक यूटीलिटी कैम्पर वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गयी है। उसमें लगभग 15-16 बच्चे सवार थे। जिसमें 4 बच्चों को हल्की फुल्की चोटे आई हैं। बाकी सभी बच्चे सुरक्षित बताए गए है। यूटिलिटी वाहन में चालक भी फंसा हुआ था। जिसे स्थानीय ग्रामीण द्वारा सुरक्षित निकाल दिया गया।

यह भी पढ़ें -  ओपन टू ऑल बास्केटबॉल टूर्नामेंट में पिथौरागढ़ ने जीता खिताब

उक्त स्थान पर 108 आपातकालीन सेवा के माध्यम से 4 बच्चे व ड्राईवर को बड़कोट लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर रूप से घायल चालक को देहरादून रैफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते पर यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने  अस्पताल पहुंच कर घायलों का हाल जाना।

यह भी पढ़ें -  मुख्य सचिव के निर्देश- 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों समय पर हों पूरी
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24