उत्तराखण्डएक्सीडेंटनैनीताल

अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी कार, फायर स्टेशन टीम ने रेस्क्यू कर सवारों को बचाया, देखें वीडियो

ख़बर शेयर करें -

रामनगर। देर रात करीब दो बजे कोतवाली रामनगर ने वायरलेस के माध्यम फायर स्टेशनको सूचना दी कि बैलगढ रामनगर क्षेत्र रपटे के पास एक कार नदी में गिर गई है। सूचना प्राप्त होते ही फायर स्टेशन रामनगर से एक रेस्क्यू यूनिट तुरंत घटनास्थल पहुंची।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- निलंबित अभियंता का कंप्यूटर सिस्टम गायब, जांच शुरू

घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि गाड़ी नंबर UP21 CJ 1122 जिसमें सिद्धांत अग्रवाल व साहिल अग्रवाल दो व्यक्ति सवार थे। जो कि UP मुरादाबाद से कालादूंगी नैनीताल ओर जा रहे थे। जिसमें कार चला रहे व्यक्ति के अत्यधिक नशे में होने के कारण तेज गति से कार को बैलगढ़ रामनगर रपटे से नीचे नदी की ओर दुर्घटना ग्रस्त हो गई।

जिस कारण कार चला रहा व्यक्ति सिद्धांत अग्रवाल घायल हो गया। जिसे फायर स्टेशन यूनिट व स्थानीय पुलिस,112 की सहायता से स्ट्रेचर पर बांधकर ऊपर रोड़ तक लाकर 108 के सुपुर्द कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर पहुंचाकर fs यूनिट टीम वापिस fs पर उपस्थित हुए तथा इसमें कोई भी जान-माल की हानि नहीं हुई।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24