उत्तराखण्डउधमसिंह नगरक्राइम

यहां अवैध हथियारों के साथ दो बदमाश गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

नानकमत्ता। अवैध हथियार के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए नानकमत्ता पुलिस ने दो लोगों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों को आर्म्स एक्ट में निरूद्घ किया गया है।

जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष देवेंद्र गौरव ने बताया कि अवैध असलाह रखने वालो के खिलाफ कार्रवाई की गई, जिसमें पुलिस टीम ने प्रतापपुर चौकी के पीछे स्थित डैम से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। जिसकी तलाशी लेने पर आरोपित के कब्जे से 315 बोर का अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम अनिकेत सिंह पुत्र राजेश सिंह निवासी मगरसडा सितारगंज बताया।

यह भी पढ़ें -  वृष लग्न में खुले बाबा केदार के कपाट, श्रद्धालुओं पर हुई पुष्पवर्षा

वहीं पुलिस ने बाऊली साहिब के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर उसके पास से चाकू बरामद हुआ। आरोपित ने अपना नाम सोनू अंसारी पुत्र शकील अहमद वार्ड नंबर 4, इस्लामनगर थाना खटीमा बताया। पकड़े गए दोनों आरोपितो के खिलाफ पुलिस ने भिन्न भिन्न धाराओं 4/25 आर्म्स एक्ट व धारा 3/25 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया। पकड़ने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष देवेंद्र गौरव, उपनिरीक्षक लक्ष्मण जोशी, उप निरीक्षक संजय कुमार, उप निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट,अमित देवरानी, नवीन जोशी शामिल रहे।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में कल तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा, सीएम धामी करेंगे नेतृत्व
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24