दर्दनाक हादसाः बाइक खाई में गिरने से बुझा एक और चिराग, दूसरा घायल
उत्तराखंड में सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब चमोली जिले के गौचर के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गई, जिससे एक युवक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों युवक हरिद्वार से अपने गांव कर्णप्रयाग जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।
गौचर पुलिस चौकी प्रभारी मानवेंद्र गुसाईं ने बताया कि बीआरओ ऑफिसर्स मेस के पास मोड़ पर बाइक हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर पाया गया कि बाइक पर दो युवक सवार थे। वे कर्णप्रयाग की दिशा में जा रहे थे, जब अचानक मोड़ पर बाइक नियंत्रण से बाहर हो गई और सड़क से 20 मीटर नीचे गिर गई।
पुलिस टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के लिए एसडीआरएफ की मदद ली। दोनों युवकों को ऊपर निकाला गया, जिसमें से एक युवक बेहोशी की हालत में था। दोनों को गौचर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया।
मृतक युवक की पहचान संतोष सिंह (25 वर्ष), निवासी ग्राम पुडियानी, कर्णप्रयाग, चमोली के रूप में हुई। जबकि, दूसरा युवक कृष्णा नेगी (26 वर्ष), ग्राम पुडियानी, चमोली घायल हुआ है, जिसकी इलाज गौचर अस्पताल में चल रही है।
मृतक संतोष सिंह के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए कर्णप्रयाग भेजा गया है। हादसे की सूचना मृतक और घायल के परिजनों को दे दी गई है, जिसके बाद संतोष सिंह के घर में मातम पसर गया है।