उत्तराखण्डजन-मुद्देहल्द्वानी

मुख्यमंत्री धामी गुरूवार को हल्द्वानी भ्रमण पर, ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री, पुष्कर सिंह धामी, गुरुवार, 26 दिसंबर को हल्द्वानी के दौरे पर रहेंगे, जहां वे राष्ट्रीय खेलों की मशाल यात्रा में हिस्सा लेंगे, जो स्टेडियम में आयोजित होगी। इस यात्रा के चलते पुलिस ने यातायात प्रबंधन और डायवर्जन के लिए योजना बनाई है, ताकि वाहन चालकों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े।

मुख्यमंत्री के गोलापार स्टेडियम पहुंचने पर यातायात में निम्नलिखित बदलाव किए जाएंगे:

  1. गोलापार स्टेडियम पहुंचने पर: तीनपानी तिराहा से गोलाबाईपास रोड होते हुए काठगोदाम की ओर जाने वाले भारी वाहनों को गोलापुल बनभूलपुरा से 100 मीटर पहले तीनपानी तिराहा की ओर रोक दिया जाएगा।
  2. चोरगलिया रोड से काठगोदाम की ओर भारी वाहन: स्टेडियम पहुंचने पर कुँवरपुर तिराहा से खेड़ा चौराहा के बीच रोड के बांई ओर सभी भारी वाहनों को रोका जाएगा।
  3. नारीमन तिराहा से गोलापुर की ओर भारी वाहन: इस रास्ते से वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
यह भी पढ़ें -  व्यंजन प्रतियोगिता को लेकर उत्साह, परोसे गए पारंपरिक कुमाऊंनी व्यंजन

यदि स्टेडियम से सर्किट हाउस के लिए प्रस्थान होता है, तो यातायात प्लान में ये बदलाव होंगे:

  1. चोरगलिया से काठगोदाम की ओर जाने वाले वाहन: 15 मिनट पहले, खेड़ा चौराहा से 50 मीटर पहले वाहनों को रोक दिया जाएगा।
  2. तीनपानी से काठगोदाम जाने वाले वाहन: स्टेडियम गेट नंबर 2 से 100 मीटर पहले गोलापुल की ओर सभी वाहनों को रोका जाएगा।
  3. नारीमन तिराहा से गोलाबाईपास रोड जाने वाले वाहन: इन्हें नारीमन तिराहा से सीधे कॉलटैक्स की ओर भेजा जाएगा।
  4. गोलापार हैलीपैड से सर्किट हाउस तक: इस रास्ते में पड़ने वाले कटों से कोई भी वाहन मुख्य मार्ग पर प्रवेश नहीं करेगा।
यह भी पढ़ें -  शिक्षिका ने धोखाधड़ी कर एक लाख रुपए ठगे, महिला के ये भी आरोप

सर्किट हाउस से शहीद पार्क के लिए मुख्यमंत्री के प्रस्थान के दौरान यातायात में निम्नलिखित प्रतिबंध होंगे:

  1. गोलापार रोड से काठगोदाम आने वाले वाहनों को: सर्किट हाउस से 100 मीटर पहले खेड़ा रोड की ओर रोका जाएगा।
  2. पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी/ गोलापार रोड की ओर जाने वाले वाहन: मल्ला काठगोदाम चौकी के पास रोके जाएंगे।
  3. पनचक्की की ओर से काठगोदाम आने वाले वाहन: कॉलटैक्स/हाइडिल तिराहा पर रोक दिए जाएंगे।
  4. हल्द्वानी से काठगोदाम जाने वाले वाहन: कॉलटैक्स तिराहा/हाइडिल तिराहा/तिकोनिया चौराहा पर रोके जाएंगे।
  5. शहीद पार्क से वापसी के समय: 15 मिनट पहले सभी रास्तों से वाहनों को रोका जाएगा, और शहीद पार्क से कॉलटैक्स तिराहा तक किसी भी वाहन को मुख्य मार्ग पर प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी।
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में निकाय और पंचायत चुनावों की तैयारी, 5000 मतपेटियां मंगाई गईं
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group