उत्तराखण्डजन-मुद्देहल्द्वानी

श्री राम बारात को लेकर रविवार को बदला रहेगा हल्द्वानी शहर का यातायात रूट, करें क्लिक

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। प्राचीन शिव मंदिर कमेटी, मंगल पड़ाव के तत्वावधान में 15 अक्टूबर, रविवार को भव्य श्री राम बारात निकाली जाएगी। इसे लेकर पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू कर दिया है। यात्रा अवधि में छोटे-बड़े सभी वाहन डायवर्जन के हिसाब से गंतव्य को रवाना होंगे।

पुलिस की ओर से डायवर्ट रूट के अनुसार बरेली रोड से आने वाले समस्त बड़े वाहन तीनपानी बाईपास तिराहा से डायवर्ट होकर गौला पुल / गौला बाईपास होते हुए हल्द्वानी / नारीमन / काठगोदाम से अपने गन्तव्य की ओर जायेंगे। जबकि रामपुर रोड से आने वाली समस्त बड़े वाहन टीपी नगर से डायवर्ट होकर होंडा शोरूम होते हुए बरेली रोड से तीनपानी बाईपास तिराहा से गौला पुल ताज चौराहा होते हुए रोडवेज बस स्टेशन जायेंगे। इसी तरह बरेली रोड से आने वाले समस्त छोटे वाहन गांधी तिराहा से डायवर्ट होकर FTI तिराहा, ITI तिराहा होते हुये  मुखानी चौराहा / नवाबी रोड होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे। 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता के क्रियान्वयन के लिए गठित हुई चार सदस्यीय समिति

रामपुर रोड से आने वाले समस्त छोटे वाहन ITI तिराहा से डायवर्ट होकर मुखानी चौराहा / नवाबी रोड होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे। साथ ही कालाढूंगी रोड से आने वाले समस्त छोटे वाहन लालडांट / मुखानी चौराहा / नवाबी रोड से डायवर्ट होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे। नैनीताल रोड से आने वाले समस्त छोटे वाहन नैनीताल कॉपरेटिव बैक तिराहे से डायवर्ट होकर अल्मोड़ा अर्बन बैक से अपने गन्तव्य को जायेंगे। वहीं OK होटल से दमुवाढुंगा की ओर चलने वाले ऑटो, स्टेडियम वाली गली से संचालित किये जायेगें। मंगलपड़ाव ऑटो स्टैण्ड से लालकुंआ की ओर चलने वाले ऑटो / विक्रम / मैजिक गांधी इन्टर कॉलेज तिराहे से संचालित किये जायेगें।

यह भी पढ़ें -  ऐपण प्रतियोगिता में बच्चे और बड़ों ने प्रदर्शित की प्रतिभा
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24