उत्तराखण्डजन-मुद्देहल्द्वानी

सड़क चौड़ीकरण के विरोध में उतरे व्यापारी, बाजार बंद का ऐलान

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में सड़क चौड़ीकरण को लेकर व्यापारियों ने 30 सितंबर को बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है। संयुक्त व्यापार संघर्ष समिति ने इस मुद्दे पर पत्रकार वार्ता आयोजित की, जिसमें व्यापारी हेम चंद्र बल्यूटिया ने स्पष्ट किया कि व्यापारी 9 मीटर सड़क चौड़ीकरण के लिए सहमत हैं। 

हालांकि, जिलाधिकारी द्वारा 12 मीटर चौड़ी सड़क बनाने के निर्देश के विरोध में व्यापारी एकजुट हो गए हैं। बल्यूटिया ने कहा कि इस निर्णय से व्यापारियों को नुकसान होगा और शहर के विकास में बाधा आएगी। 

यह भी पढ़ें -  आपदा में बेहाल चमोली, राहत की मांग को लेकर फूटा जनता का गुस्सा

उन्होंने प्रशासन से अपील की कि व्यापारियों की बात सुनी जाए और 9 मीटर चौड़ीकरण की योजना पर पुनर्विचार किया जाए। यदि प्रशासन उनकी मांगों को नजरअंदाज करता है, तो 30 सितंबर को हल्द्वानी का बाजार बंद रहेगा। 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः इस जिले में बदले निरीक्षक और ‌उपनिरीक्षकों के दायित्व

समिति ने सभी व्यापारियों से एकजुट होकर इस आंदोलन में भाग लेने की अपील की है, ताकि उनकी आवाज को प्रशासन तक पहुंचाया जा सके।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group