इवेंटउत्तराखण्डनैनीताल

नैनीताल में नए साल का धूमधाम से स्वागत, पर्यटकों ने किया जश्न

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल में नए साल का जश्न बड़े धूमधाम से मनाया गया। जैसे ही रात के 12 बजे, सरोवर नगरी “हैप्पी न्यू ईयर” के उद्घोष से गूंज उठी, यहां आतिशबाजी के बीच पर्यटकों ने एक दूसरे को नव वर्ष की बधाई दी। इसके बाद, देर रात तक मस्ती और उत्साह का दौर जारी रहा।

शहर के प्रमुख होटलों जैसे नम:, शेरवानी लॉज, विक्रम विंटेज और नैनी रिट्रीट में डीजे और लाइव म्यूजिक का धमाल था। पर्यटक म्यूजिक की धुनों पर झूमते हुए देखे गए। इन होटलों में कठ पुतली नृत्य, कुमाऊंनी नृत्य, बलून डांस और कपल डांस जैसे रंगारंग कार्यक्रम हुए, और बालीवुड के गीतों पर सैलानी खूब नाचे। इसके अलावा, होटल और रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने मॉलरोड पर संगीत का आयोजन किया, जहां पर्यटकों ने ठंडी हवाओं के बीच गैस हीटर की सुविधा का भी आनंद लिया।

यह भी पढ़ें -   प्रदेश में अशांति और वैमनस्य फैलाने की साजिश कर रहा विपक्षः मुख्यमंत्री

नैनीताल के आसपास के पर्यटन स्थलों जैसे पंगोट, किलबरी, ज्योलीकोट, गेठिया और मंगीली में भी सैलानियों का आगमन हुआ। इन क्षेत्रों में होमस्टे के कमरे भी पैक रहे, क्योंकि पर्यटक नैनीताल में प्रवेश में होने वाली भीड़ से बचने के लिए इन स्थलों पर रुक गए थे।

यह भी पढ़ें -  सोशल मीडिया पर तमंचा लहराने वाला युवक गिरफ्तार

नए साल के दिन, सुबह सन्नाटा था, लेकिन शाम होते ही सैलानियों का रेला मॉल रोड और होटलों में उमड़ पड़ा। पुलिस ने मॉल रोड में वाहनों की आवाजाही सोमवार को शाम छह बजे से बंद कर दी थी, ताकि पर्यटक बिना किसी परेशानी के जश्न मना सकें। मॉल रोड को बिजली की मालाओं से सजाया गया था और संगीत की धुनों के बीच पर्यटकों ने नए साल का आनंद लिया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानीः अतिक्रमण पर आयुक्त सख्त, सरकारी भूमि से हटा अतिक्रमण
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group