देर रात तक आएगी अच्छी ख़बर,खुल जाएगी टनल, सिलक्यारा ब्रेकिंग
उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में फंसे 41 कर्मचारियों और मजदूरों की आज 11वें दिन भी सुरंग से निकालने की कार्यवाही विधिवत जारी है। लेकिन प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार देर रात तक कुछ अच्छी ख़बर मिलने की उम्मीद भी जगी है। इससे पूर्व मजदूरों से उनके परिजनों ने बात भी की, और उन्हें खाना, जूस आदि भी पहुंचाया गया सभी फंसे सदस्य सुरक्षित हैं।
अच्छी ख़बर यह है कि बांकी अन्य जगहों से कार्य रोककर सीधे टनल की ड्रिलिंग का कार्य लगभग 39 मीटर पूरा हो चुका है। कुछ ही मीटर अब शेष है और यह कुछ घंटों में होने की संभावना है। प्रदेश के मुख्य्मंत्री पुष्कर धामी ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही सभी मजदूर, कर्मचारी सुरक्षित बाहर आएंगे। किसी भी हादसे से निपटने हेतु सुरक्षा के सभी इंतजाम पूर्ण किए जा रहे हैं। टनल के बाहर 40 एंबुलेंस तैनात कर दी गई हैं।ऋषिकेश एम्स को हाई अलर्ट पर रखा गया है।