उत्तराखण्डहल्द्वानी

पुरानी पेंशन लागू करने की मांग को लेकर हल्द्वानी में गरजे हजारों कर्मचारी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। पुरानी पेंशन लागू करने की मांग को लेकर रविवार को राज्य कर्मचारी और शिक्षक सड़क पर उतर आए। उन्होंने रैली निकाल सरकार के खिलाफ जमकर आक्रोश जताया।

हल्द्वानी स्थित बैंक्वेट हॉल में नेशनल मूवमेंट ऑफ पेंशन स्कीम संगठन (एनएमओपीएस) की अगुवाई में करीब तीन हजार कार्मिक और शिक्षक जुटे। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु समेत अन्य राष्ट्रीय, प्रांतीय और जिला पदाधिकारियों ने भाषणों के जरिए जोश भरा। ऐलान किया कि देश के 5 राज्यों की तरह ही उत्तराखंड में भी पुरानी पेंशन बहाली करने के बाद ही दम लिया जाएगा। प्रदर्शन में कुमाऊं भर के राज्य कर्मचारियों के साथ ही गढ़वाल मंडल से भी समिति के कई पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया। प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने मांग की कि सरकार कर्मचारियों की पुरानी पेंशन को बहाल करें, क्योंकि पेंशन उनके बुढ़ापे का बहुत बड़ा सहारा होता है, लेकिन राज्य सरकार उस सहारे को खत्म कर रही है।

यह भी पढ़ें -  किशोरी से कथित छेड़छाड़, सैन्य जवान पर लगे आरोप, जांच शुरू

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि उनकी यह मांग नहीं मानी गई तो सरकार को इसका खामियाजा आने वाले 2024 के लोकसभा में भुगतना पड़ेगा। सभा के बाद हजारों कर्मचारियों ने बैंक्वेट हॉल से नैनीताल रोड स्थित शहीद पार्क तक रैली निकालकर ताकत का प्रदर्शन किया। इस दौरान जीत सिंह पैन्यूली, मुकेश रतूड़ी, धीरेंद्र पाठक, विवेक पांडे, नवेंदु मठपाल, गौरी भट्ट, गोविंद बोरा, मीनाक्षी कीर्ति, रमेश पांडे, मुकेश जोशी, शीतल साह, मनोज जोशी, डॉ. कैलाश टोलिया, जेएस बिष्ट, संगीता जोशी, पुष्कर सिंह भैसोड़ा, हिमांशु जोशी, डिकर सिंह पडियार, कन्नु जोशी, मदन बर्तवाल, कमल गिनती, बीसी शर्मा समेत हजारों कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  रोजगार और प्रशिक्षण के लिए उत्तराखंड में लॉन्च होने जा रही है कौशल जनगणना
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24