उत्तराखण्डदेहरादूनमौसम

उत्तराखंड में झमाझम बारिश के बीच मौसम विभाग ने जारी की यह चेतावनी

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड राज्य मे झमाझम बारिश का दौर जारी है है वहीं राज्य में मानसून पूरी तरह सक्रिय है फिलहाल बारिश से राहत के आसार नजर नहीं आ रहे है।  मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य में आज भारी से भारी बारिश की संभावना है जिसको लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र ने आज मंगलवार को प्रदेशभर में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। राज्य के जनपदों में भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। बुधवार को भी प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के मुताबिक मंगलवार को उत्तराखंड के चंपावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। बाकी जनपदों में कहीं-कहीं भारी से भारी वर्षा हो सकती है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी- फूफा ने जंगल में ले जाकर भतीजी से किया दुष्कर्म, फरार

राज्य में कहीं-कहीं गर्जना के साथ बिजली चमकने एवं तीव्र दौर की वर्षा होगी। उन्होंने इस दौरान विशेष एहतियात बरतने की अपील की है। उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी के दृष्टिगत राज्य के कई जिलों में जिलाधिकारियों ने ​उनके जिले के अंतर्गत आने वाले सभी शासकीय, गैर शासकीय,निजी स्कूलों और जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 11 जुलाई को अवकाश घोषित कर दिया है। वहीं निदेशक विक्रम सिंह ने भी आम जनता से सावधानी बरतने की भी अपील की है।

यह भी पढ़ें -  पुलिस की सघन चैकिंग- 531 चालकों पर कार्यवाही, कईयों का डीएल निरस्तीकरण
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24