उत्तराखण्डहल्द्वानी

होली पर्व पर अपराधियों पर शिकंजा कस रही पुलिस, नौ पर की यह कार्रवाई

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। होली पर्व पर पुलिस एसएसपी के निर्देशों पर अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। इसके तहत काठगोदाम व बनभूलपुरा थाना पुलिस ने कई अपराधियों पर कार्रवाई की है।

एसएसपी पंकज भट्ट ने थाना व चौकी प्रभारियों को होली पर्व के मद्देनजर अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस क्रम में काठगोदाम थाना पुलिस ने शराब की तस्करी, जुआ-सट्टा लगाकर अवैध रूप से धनोपार्जन करने वाले 7 अपराधियों को चिन्हित किया है। इनमें से दो पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है। जबकि पांच को 110जी के तहत निरूद्घ किया गया है। इन अपराधियों में राहुल थापा पुत्र बहादुर थापा निवासी गोकुल नगर दमुवाढूंगा, सरताज उर्फ बबलू  पुत्र स्व. अनवार हुसैन  निवासी नई बस्ती काठगोदाम, जगदीश चन्द्र आर्या पुत्र सुन्दर लाल आर्या निवासी बेड़ीखत्ता दमुवाढूंगा, मनदीप कुमार पुत्र  अशोक कुमार निवास पुरानी चुंगी, पूरन आर्या पुत्र मनीराम निवासी बेड़ीखत्ता, आसिफ खान पुत्र हिप्पी खान निवासी गौलाबैराज व पारुल भाटिया पुत्र सुभाष भाटिया निवासी चांदमारी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें -  रेलवे ट्रैक पर जंगली हाथियों की धमक, प्रशासन में मचा हड़कंप

वहीं बनभूलपुरा थाना पुलिस ने दो अपराधियों को जिलाबदर किया है। एसओ नीरज भाकुनी ने बताया कि रियासत हुसैन पुत्र लियाकत हुसैन निवासी इन्द्रानगर ठोकर और ऋषि कुमार पुत्र गंगावासी निवासी लाइन नंबर-16, कब्रिस्तान गेट, हाल निवासी स्वामी विहार गौजाजाली उत्तर लंबे समय से अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं। कई बार जेल जाने के बाद भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आये। इस पर अपराधिक इतिहास को देखते हुए दोनों को 6 माह के लिए जिलाबदर किया गया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः इन आईपीएस और पीसीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24