विजयपुर चौपाल में बोले आयुक्त: विकास और राहत कार्यों में नहीं होगी कोई देरी

हल्द्वानी: मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में आयुक्त एवं मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत ने सोमवार को ग्राम विजयपुर, गौलापार में चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों की जनसमस्याएं सुनीं और अनेक मामलों में मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
चौपाल में विजयपुर ग्राम सभा की सबसे बड़ी समस्या सूखी नदी पर पुल और सड़क निर्माण की रही। इस पर लोक निर्माण विभाग (लो.नि.वि.) के अधिकारियों ने बताया कि 180 मीटर लंबे पुल और उससे जुड़े 1.3 किमी सड़क मार्ग की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। आयुक्त ने जल्द टेंडर प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए।
ग्रामीणों ने बताया कि विजयपुर-ओखलढूंगा पैदल मार्ग अत्यधिक क्षतिग्रस्त हो चुका है। इस पर आयुक्त ने लो.नि.वि. को वैकल्पिक मार्ग का सर्वेक्षण कर प्रस्ताव तैयार करने को कहा। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि हैड़ाखान मार्ग, जो वर्षा ऋतु में भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हो जाता है, के विकल्प के रूप में इस मार्ग को विकसित किया जाए।
जल जीवन मिशन (JJM) के तहत कार्यों में पूर्व की आपत्तियों के कारण बाधा आई थी। अब आपत्तियाँ सुलझा ली गई हैं। नोडल अधिकारी विशाल सक्सेना ने जानकारी दी कि 200 मीटर क्षेत्र वन विभाग के अंतर्गत आता है, जहां से स्वीकृति लंबित थी। आयुक्त ने मौके पर मौजूद डीएफओ कुन्दन कुमार को शीघ्र स्वीकृति जारी करने को कहा।
ग्रामीणों द्वारा प्राथमिक विद्यालय में चाहरदीवारी की मांग और गधेरे से हो रहे भू-कटाव की शिकायत पर आयुक्त ने स्कूल के लिए प्रस्ताव बनाने और सिंचाई विभाग को जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए। विभाग ने बताया कि ₹9.80 करोड़ का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है, जिसकी शीघ्र स्वीकृति हेतु आयुक्त ने शासन स्तर पर वार्ता का आश्वासन दिया।
सिंचाई की समस्याओं के समाधान के लिए गूल को स्थायी रूप से सुचारु बनाए रखने हेतु लघु सिंचाई एवं सारा योजना लागू करने और आपदा न्यूनीकरण के अंतर्गत आवश्यक कार्य कराने के निर्देश दिए गए।
क्षतिग्रस्त विद्युत पोल और झूलती तारों की समस्या पर आयुक्त ने विद्युत विभाग को तुरंत पोल बदलने और तारों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुसार ग्राम में 2 किमी सोलर फेंसिंग वन विभाग द्वारा लगाई जा चुकी है, जो प्रभावी रूप से कार्य कर रही है। ग्रामीणों ने इसके लिए आयुक्त का आभार व्यक्त किया।
चौपाल में आवारा पशुओं, विद्युत आपूर्ति, आपदा न्यूनीकरण और अन्य बुनियादी समस्याओं पर भी विस्तृत चर्चा हुई। आयुक्त ने कृषि, बागवानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
चौपाल में पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन बिष्ट, ग्राम प्रधान रमा मेहता, हीरा सिंह बिष्ट, पंकज कोटलिया, आनंद सिंह मेहता सहित प्रशिक्षु आईएएस अंशुल भट्ट, डीएफओ कुन्दन कुमार, मुख्य अभियंता सिंचाई संजय शुक्ल, नोडल अधिकारी विशाल सक्सेना, एसडीओ वन गणेश दत्त जोशी, उपजिलाधिकारी राहुल साह और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
