उत्तराखण्डजन-मुद्देदेहरादून

उत्तराखंड समेत कई राज्यों में महसूस हुए भूकंप के झटके, कोई बड़ी क्षति नहीं

ख़बर शेयर करें -

भारत के उत्तराखंड समेत कई देशों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र धरती की 10 किलोमीटर गहराई में था और इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई।

भारत के उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में दोपहर 1:32 बजे भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 2.4 थी। इसके साथ ही, मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता 2.5 थी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में स्कूटी हादसे में क्षेत्र पंचायत सदस्य के पति की मौत

नेपाल में भी मंगलवार को करीब 1:44 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप की तीव्रता 3.9 थी। पश्चिमी नेपाल के कास्की जिले में भी 4.7 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र काठमांडू से करीब 250 किलोमीटर दूर कास्की जिले के सिनुवा क्षेत्र में था। इसके झटके पड़ोसी जिलों जैसे तनहु, पर्वत और बागलुंग में भी महसूस किए गए। हालांकि, भूकंप के कारण किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।

इससे पहले, 16 मई 2025 को चीन के म्यांमार से सटे इलाके में 4.5 तीव्रता का भूकंप आया था। वहीं, 12 मई को पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस हुए थे, जिसकी तीव्रता 4.6 थी, लेकिन इस भूकंप में भी किसी तरह का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ था।

यह भी पढ़ें -  अवैध मदरसों के खिलाफ हाईकोर्ट ने दिया कड़ा निर्देश

हाल ही में 5.2 तीव्रता का भूकंप तुर्की में आया था। तुर्की के आपदा और आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, यह भूकंप स्थानीय समयानुसार दोपहर के बाद महसूस किया गया। भूकंप का केंद्र कोन्या प्रांत में था, जो देश के सेंट्रल एनाटोलिया क्षेत्र में स्थित है।

इस प्रकार, मंगलवार को विभिन्न देशों में भूकंप के झटकों ने लोगों में दहशत पैदा कर दी, लेकिन राहत की बात यह है कि किसी प्रकार के बड़े नुकसान की सूचना नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें -  उत्तरकाशी के धराली में तबाही का तांडव, कई लोगों के मलबे में दबने की संभावना

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group