उत्तराखण्डरामनगर

यहां सड़क किनारे बाघिन का शव मिलने से मचा हड़कंप

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल जिले के रामनगर वन प्रभाग के तराई पश्चिमी के दक्षिणी जसपुर रेंज में एक बाघिन का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया है। शव सड़क किनारे झाड़ियों में पड़ा हुआ था और प्राथमिक जानकारी के अनुसार, बाघिन की मौत वाहन की टक्कर से होने का अनुमान जताया जा रहा है। वन विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है और नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

सूत्रों के अनुसार, सोमवार सुबह वन विभाग की गश्त टीम को रामनगर वन प्रभाग के मालधन क्षेत्र में सड़क किनारे एक बाघिन का शव पड़ा मिला। टीम ने इस घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दी, जिसके बाद उच्च अधिकारियों के साथ शव का पोस्टमॉर्टम रामनगर के चुनावखान क्षेत्र में स्थित वन्यजीव चिकित्सालय में किया गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बाघिन की पीठ की हड्डी टूटी हुई पाई गई, जिससे इस बात की संभावना जताई जा रही है कि किसी वाहन ने बाघिन को टक्कर मारी हो। मृत बाघिन की उम्र करीब पांच साल बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें -  आरक्षण नियमावली पर विधायक की आपत्ति, सरकार को दी कानूनी चुनौती

डीएफओ प्रकाश आर्य ने बताया कि जसपुर रेंज में मालधन बीट के वन कर्मी नियमित गश्त पर थे, तभी उन्हें यह शव मिला। इसके बाद, नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी (NTCA) की गाइडलाइन के तहत दो पशु चिकित्सकों के पैनल की मौजूदगी में बाघिन का पोस्टमॉर्टम किया गया और शव को जलाकर नष्ट कर दिया गया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानीः नेता प्रतिपक्ष की मौजूदगी में दर्जनों महिलाएं कांग्रेस में शामिल

डीएफओ ने बताया कि पोस्टमॉर्टम में यह खुलासा हुआ कि बाघिन को किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मारी थी, जिसके कारण उसकी बैकबोन में चोट आई। उन्होंने कहा कि इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है और जांच जारी है।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल: सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में आग से हड़कंप, बड़ा हादसा टला

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group