उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

यहां पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई थी महिला चोर, की ताबड़तोड़ वारदातें, इस तरह चढ़ी हत्थे

ख़बर शेयर करें -

नई टिहरी। चंबा थाना क्षेत्र में एक के बाद एक तीन चोरियों की वारदात करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महिला के कब्जे से पुलिस ने चोरी हुए सामान भी बरामद किया है। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर जेल पहुंचा दिया है। मामले में महिला का पति भी चोरी का माल संभालने का काम करता है। जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास पुलिस कर रही है।

मामले का खुलासा एसएसपी नवनीत सिंह ने किया। उन्होंने बताया कि चंबा थाना क्षेत्र में एक के बाद एक तीन चोरी की वारदात हुई। यह अलग-अलग गांव में हुई और ऐसे घरों में हुई जहां के लोग सुबह खेती करने के लिए सुबह घरों से निकल जाते हैं और शाम को घर लौटते हैं। ऐसे घरों के ताले तोड़कर महिला ने लाखों रुपए की ज्वेलरी और नकदी साफ की। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया और चंबा थाना प्रभारी लखपत सिंह बुटोला को जल्द से जल्द मामला खोलने के निर्देश दिए। इसी कड़ी में पुलिस ने ग्राम प्रहरियों के सहयोग से चोरी के आरोपीय महिला को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

यह भी पढ़ें -  मानसून से पहले गर्मी का डबल अटैक, मैदानी इलाकों में बढ़ेगी परेशानी

पूछताछ में महिला ने बताया कि वह डोईवाला थाना क्षेत्र में रहती है और उसका पति बेरोजगार हो गया। इसलिए उसने चोरी की वारदात करनी शुरू कर दी। पहाड़ों से वह वाकिफ है। इसलिए उसने ऐसे घरों को निशाना बनाया जहां वह पकड़ी ना जा सके। एसएसपी ने बताया कि महिला की पहचान काव्य उर्फ शिवानी और उसके पति की पहचान रोहित के रूप में हुई है। रोहित अभी फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं। इस बड़े खुलासे पर पुलिस टीम को ढाई हजार रुपए का इनाम दिया गया है। पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर अरविंद रतूड़ी योगेंद्र यादव योगेंद्र सिंह चौहान जय कुमार राकेश राणा हेड कांस्टेबल संतोष हरेंद्र सिंह आशीष प्रवीण विजयपाल रहे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः धामी कैबिनेट ने लिए महत्वपूर्ण फैसले
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24