उत्तराखण्डउधमसिंह नगरक्राइम

परीक्षा देने गई छात्रा के साथ युवक ने किया दुराचार, मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर। बोर्ड परीक्षा देने गई छात्रा के साथ दुराचार की घटना सामने आ रही है। उसे स्कूल से आरोपी युवक बाइक में ले गया और कमरे में ले जाकर दुराचार किया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपी फरार बताया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार आईटीआई थाना क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने दी तहरीर में बताया कि उसकी बेटी चार मार्च को परीक्षा देने के लिए काशीपुर स्थित एक कॉलेज में गई थी, लेकिन वह वहां नहीं पहुंची। स्कूल से उन्हें फोन कर बताया गया कि बेटी परीक्षा देने नहीं पहुंची है। उसे जल्दी भेज दीजिए।  इसके बाद उसकी तलाश शुरू की। इस बीच एक परिचित ने बताया कि कॉलेज के पास से अंकित नाम का युवक उसे अपने दोस्त के साथ बाइक पर बैठाकर ले गया है। इसके बाद युवक के घर फोन किया गया तो सकारात्मक जवाब नहीं मिला।

यह भी पढ़ें -  देश का नाम रोशन करने वाली स्नेह राणा लौटी देहरादून, एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत

कुछ घंटे बाद बेटी घर आ गई। उसने बताया कि आरोपी उसे एक कमरे में ले गया था और उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में उसे बाइक में बैठाकर रोडवेज स्टेशन छोड़ गए। उसकी अश्लील फोटो भी खींची गई। चेतावनी दी कि अगर इस बारे में किसी को बताया तो उसकी फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर देगा। कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी अभय सिंह ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड मौसम अपडेट: आने वाले दिनों में कोहरा, शीतलहर और ठंड का सामना
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24