उत्तराखण्डहल्द्वानी

बाजार से लौट रहे युवक को बेरहमी से पीटा, मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। बाजार से घर लौट रहे युवक ने कुछ लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस को सौंपी तहरीर में श्रीपुरम कॉलोनी, बरेली रोड निवासी लोकेश सिंह ने कहा है कि बीती 15 जनवरी को वह घर करी तरफ जा रहा था कि तभी देवलचौड़ में अज्जू पाल व अनमोल सोनकर व उसके अन्य साथियों ने उसे रोक लिया और बेवजह गाली गलौज करने लगे। विरोध पर उसके साथ मारपीट की गई। जिसमें उसे गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित ने डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल जाकर अपना इलाज कराया। उसने आरोपियों से जानमाल का खतरा बताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -  देवभूमि में आसमान से आफत! अगले 24 घंटे बेहद भारी, संभल जाएं
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24