उत्तराखण्डमौतसुसाइडहल्द्वानी

यहां इस वजह से युवक ने गटका जहरीला पदार्थ, हुई मौत

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। शराब के नशे में एक युवक ने जहरीला पदार्थ गटक लिया। उसकी उपचार के दौरान एसटीएच में मौत हो गई। अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार इस्लाम नगर, नईबस्ती खटीमा निवासी 30 वर्षीय जावेद पुत्र खलील अहमद लंबे समय से परिवार से अलग रह रहा था। उसके चार बच्चे थे। बताया जाता है कि बीते दिवस उसे उसके पिता ने परिवार समेत घर बुलाया हुआ था। पिता के घर जाने की तैयारी के बीच वह शराब पीने लगा तो पत्नी ने उसे टोक दिया। इसके बाद वह पिता के घर तो पहुंच गया। लेकिन वहां उसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।

यह भी पढ़ें -  विधायक के निर्देशः जनसमस्याओं का शीघ्र समाधान करें अधिकारी

जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में परिजन उसे नजदीकि अस्पताल ले गए। जहां हालत ‌गंभीर देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी के लिए रैफर कर दिया। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें -  ब्रिज क्षतिग्रस्त होने पर आयुक्त ने लगाई अफसरों की क्लास, दिए दिशा-निर्देश
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24