यहां पानी की टंकी पर चढ़ा युवक, कई घंटे चला ड्रामा, आखिरकार पुलिस ने उतारा

उत्तराखंड में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पारिवारिक विवाद से परेशान एक युवक पानी की टंकी पर चढ़ गया और आत्महत्या की धमकी देने लगा। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने समझदारी से काम लेते हुए युवक को सुरक्षित नीचे उतार लिया। इस घटनाक्रम से पूरे गांव में हड़कंप मच गया।
यह मामला हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र के ग्राम हबीबपुर में सामने आया। ग्राम सराय के प्रधान द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि हबीबपुर गांव में एक युवक पानी की ऊंची टंकी पर चढ़कर कूदने की धमकी दे रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि युवक का अपने परिजनों से पैसों को लेकर विवाद हुआ था। इसी विवाद से आहत होकर उसने यह खतरनाक कदम उठाया।
मौके पर मौजूद चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नीरज रावत ने युवक से संवाद स्थापित कर उसे शांत करने की कोशिश की। उन्होंने युवक को भरोसा दिलाया कि उसकी आर्थिक समस्या का समाधान किया जाएगा। उपनिरीक्षक रावत ने इंसानियत दिखाते हुए युवक को अपनी जेब से आर्थिक सहायता देने का भी आश्वासन दिया।
लगातार समझाने और भरोसा दिलाने के बाद युवक का गुस्सा शांत हुआ और वह नीचे उतरने के लिए तैयार हो गया। पुलिसकर्मी सीढ़ी की मदद से टंकी पर चढ़े और युवक को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया। इसके बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया। युवक के सकुशल नीचे आने पर परिजनों और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
