अल्मोड़ाउत्तराखण्ड

ट्यू्शन टीचर ने बालिका के साथ की छेड़छाड़, पुलिस ने दबोचा

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत। कोतवाली पुलिस ने एक नाबालिग बालिका की शिकायत पर ट्यूटर को छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ और पास्को एक्ट में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपी ट्यूटर को जेल भेज दिया गया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी मूल रुप से उत्तर प्रदेश के ननौता ब्लॉक सहारनपुर जिले का निवासी है।

जानकारी के मुताबिक रानीखेत निवासी एक 16 वर्षीय नाबालिग बालिका द्वारा अपने पिता के साथ स्थानीय कोतवाली आकर तहरीर दी गई कि रहमत अली नाम का एक व्यक्ति जोकि उसे ट्यूशन पढ़ाता है। 25 फरवरी की शाम को ट्यूशन के बाद जब वह उसकी गाड़ी में बैठकर घर को जा रही थी तो आरोपी रहमत अली ने गलत नियत से उसे छुआ और अपनी तरफ खींचने लगा। शिकायत मिलने पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियोग पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें -  भराड़ीसैंण क्षेत्र में सड़क और हवाई कनेक्टिविटी को सुधारने का प्रयासः धामी

पुलिस की सक्रियता से मात्र 01 घण्टे के अवधि में आरोपी रहमत अली को रानीखेत से गिरफ्तार कर पंजीकृत अभियोग में आवश्यक कार्यवाही की गई। आरोपी शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल में संविदा शिक्षक है। विवेचना अधिकारी उपनिरीक्षक रिंकी सिंह ने बताया कि कोतवाली पुलिस द्वारा उक्त मामले में भारतीय दण्ड संहिता की धारा 354 व 7/8 पाक्सो एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने आरोपी न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में सहकारी समितियों के चुनाव टले, आदेश जारी
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24