उत्तराखण्डएक्सीडेंटहल्द्वानी

यहां हुआ दर्दनाक हादसा, युवक की गई जान

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। बाइक पर सवार होकर काम पर जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

जानकारी के अनुसार बनभूलपुरा के नूरी मस्जिद, इन्द्रानगर में रहने वाला 20 वर्षीय मोइन अहमद पुत्र रईस अहमद फोटोग्राफी की दुकान में कार्यरत था। बताया जाता है कि सोमवार की प्रातः दुकान जाने के लिए बाइक पर सवार होकर घर से निकला। अभी वह एफटीआई के पास पहुंचा ही ‌था कि तभी अनियंत्रित गति से जा रहे अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मोइन बाइक समेत काफी दूर जा छिटका और बुरी तरह घायल हो गया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः गर्भवती महिला से दुष्कर्म, आरोपी की तलाश जारी

इससे पहले कि आस-पास के लोग उसे अस्पताल भर्ती करवाते, उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मामले की सूचना मृतक के परिजनों को दी तो उनमें कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  तबादलों का दौर जारी: तहसीलदार का हुआ ट्रांसफर
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24