उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

जल संस्थान कार्यालय से चोरी हुई थी समर सेविल मोटर की केबिल, माल के साथ चार दबोचे

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। जल संस्थान कार्यालय परिसर से समर सेविल मोटर की केबिल चोरी करने वाले 4 युवकों को कोतवाली पुलिस ने चोरी किये सामान के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार जल संस्थान के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अनिल कुमर कन्नौजिया भेटिया पड़ाव चौकी पुलिस में तहरीर दी थी 10 दिसंबर को जल संस्थान कार्यालय से अज्ञात चोरों ने समरसेबिल मोटर की 70 मीटर वायर चोरी कर ली है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने अजीम पुत्र सलीम, मतीन फरीद पुत्र मोबिन निवासी लाईन न0 17 बनभूलपुरा, फरमान पुत्र उस्मान निवासी गफूर बस्ती रेलवे फाटक के पीछे बनभूलपुरा और शानू पुत्र अमीर निवासी गफूर बस्ती वार्ड नंबर 15 बनभूलपुरा को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें -  बच्चों का शोषण कम करने के लिए सरकार प्रयासरतः डॉ खन्ना

पुलिस ने उनके कब्जे में चुराई गई केबिल बरामद की है। साथ ही चोरी में प्रयुक्त टाटा वाहन को सीज कर दिया है। चोरी के चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें भेज दिया गया। खुलासा करने वाली टीम में भोटियापड़ाव चौकी प्रभारी कुमकुम धानिक, एएसआई राजेन्द्र प्रसाद, हे.कां. ललित कुमार, संजीत राणा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- इस वजह से टल गई धामी मंत्रीमंडल की बैठक
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24