उत्तराखण्डएक्सीडेंटपिथौरागढ़

इस इलाके में गुलदार का आतंक, मासूम को आंगन से उठाकर ले गया

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़। यहां बेरीनाग विकासखंड के चौड़मन्या चचरैत गांव में गुलदार ने आतंक मचाना शुरू कर दिया है। घात लगाए बैठे गुलदार ने देर शाम घर के आंगन में खेल रही मासूम को उठा लिया। परिजनों ने पीछा किया, लेकिन तब तक गुलदार जंगल में घुस चुका था। ग्रामीण और वन विभाग मासूम की खोजबीन में जुटे हुए हैं।

जानकारी के अनुसार यह घटना गुरुवार रात करीब साढ़े आठ बजे के आस-पास की है। बताया जाता है कि ग्राम चचरैत निवासी शंकर दत्त की चार साल की बेटी राखी अपने घर के आंगन में खेल रही थी। इस बीच घर के पास ही झाड़ियों में छिपे गुलदार ने घात लगाकर बच्ची पर हमला कर दिया। गुलदार बच्ची को जबड़े में दबाकर जंगल की तरफ भाग गया।

यह भी पढ़ें -  लंबे समय तक किशोरी से दुष्कर्म करते रहे आरोपी, चार गिरफ्तार

बच्ची की चीख सुनकर परिजन भागे-भागे बाहर आए और गुलदार के पीछे दौड़ लगाई लेकिन तब तक गुलदार जंगल में ओझल हो गया। वन क्षेत्राधिकारी चंदा मेहरा ने बताया कि बच्ची की दादी ने गुलदार को बच्ची को उठाकर भागते हुए देखा। वन विभाग की टीम ग्रामीणों के साथ जंगल में खोजबीन में जुटी हुई है। इधर इस घटना से आस-पास के ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। 

यह भी पढ़ें -  पहाड़ से खरीद कर मैदान ला रहे थे चरस, पुलिस ने दबोचे दो तस्कर
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24