उत्तराखण्डउधमसिंह नगरक्राइम

पुलिस को मिली सफलता- एक किलो चरस के साथ दबोचा तस्कर

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुर। नशा मुक्त उत्तराखण्ड अभियान के अन्तर्गत ऊधम सिंह नगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही हुई है। थाना ट्रांजिट कैम्प पुलिस व SOG की संयुक्त कार्यवाही में 01 किलो से अधिक चरस के साथ तस्कर गिरफ्ता किया है। वह ऑल्टो कार से चरस की तस्करी कर रहा था। बरामद चरस की कीमत 5 लाख रुपए आंकी गई है। एसएसपी ने पुलिस टीम हेतु की गई 2,500 रुपए के ईनाम की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें -  रोडवेज बस की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंहनगर द्वारा दिये गये निर्देशों व पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर एवं सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी नगर  रुद्रपुर एवं प्रभारी निरीक्षक थाना ट्रांजिट कैम्प के निर्देशन में थाना ट्रांजिट कैम्प पुलिस एंव SOG की संयुक्त टीम मंगलवार को चैकिंग कर रही थी।

यह भी पढ़ें -  वक्फ संपत्तियों पर गरीबों का हक सुनिश्चित करेगी सरकार: सीएम धामी

इस दौरान अभियुक्त अक्षय प्रसाद पुत्र राजेन्द्र प्रसाद  निवासी ग्राम मजूली पो0 पहाड़पानी जिला नैनीताल को 1.002 किलोग्राम अवैध चरस के मय अल्टो कार सं. UK 04 AG 5465 के गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना हाजा पर मुकदमा मुकदमा FIR N. 70/2024 धारा 8/20/60NDPS ACT  पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें -  पुलिस की बड़ी कार्रवाईः इंजेक्शन और स्मैक के साथ दबोचे चार तस्कर
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24