सोशल

स्कूलों में मोबाईल नहीं ले जा सकेंगे छात्र, दिल्ली सरकार ने जारी की गाइड लाइन।

ख़बर शेयर करें -

मोबाईल फोन जहां एक ओर बच्चों के लिए जानकारियों का श्रोत है तो दूसरी ओर इसके दुष्परिणाम से भी सभी चिंतित हैं विशेषकर युवा पीढ़ी में इसका दुरपयोग भी देखा जा रहा है, कई उदाहरण हैं अश्लीलता, गेमिंग, स्क्रीन पर देर तक टिके रहने की लत , हिंसा के चित्रों का प्रभाव आदि आदि। जिससे हमारे समाज, विशेषकर छोटे बच्चों में सांस्कृतिक मूल्यों में निरंतर गिरावट देखी जा रही है।

यह भी पढ़ें -  कांग्रेस विधायक का छह माह तक बढ़ा हुआ वेतन भत्ता न लेने का एलान

इसी को देखते हुए स्कूल में बच्चों के मोबाइल फोन के उपयोग को लेकर दिल्ली सरकार ने सरकारी और निजी स्कूलों के कैंपस और क्लास रूम में फोन के उपयोग को लेकर सख्त कदम उठाया है। दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने इस संबंध में एक गाइड लाइन जारी करते हुए अभिभावकों व विद्यालय प्रबंधन से अपील जारी करते हुए कहा है कि अभिभावक इस बात का ध्यान रखें कि उनके बच्चे विद्यालय में फोन न ले जाएं। साथ ही स्कूल प्रबंधन स्कूल में फोन लेकर आने वाले बच्चों का फोन सुरक्षित रख लें और छुट्टी होने के बाद उसे विद्यार्थी को वापस कर दें।

यह भी पढ़ें -  खटीमा गोलीकांड के शहीदों को मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि, परिजनों को दिया सम्मान

सरकार ने अपने आदेश में कहा है कि मोबाईल से सीखने की कला का ह्रास, सामाजिक अलगाव, अवसाद, नजर की कमजोरी जैसी अनेकानेक समस्याएं पैदा होती हैं जिससे बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें -  ‘‘बालिका आत्मरक्षा एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र’’ का राज्यपाल ने किया शुभारंभ
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24